- रुपये कोलकाता में सबसे ज्यादा दाम बढ़ा है, वहां 19.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। बढ़े हुए दाम के बाद कोलकाता में सिलेंडर 725.5 रुपये हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर के भाव में 18 रुपये की वृद्धि हुई है
- मुंबई में जो सिलेंडर 14 रुपये महंगा होकर 665 रुपये प्रति सिलेंडर के स्तर पर चला गया है। कॉमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ है।
- भाव इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैरसब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 13.50 रुपये का इजाफा हुआ
उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लगा है। आज यानी एक दिसंबर से रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैंइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 13.50 रुपये का इजाफा हुआ है। अब दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 681.50 रुपये के मुकाबले 695 रुपये प्रति सिलेंडर देने होंगे। कोलकाता में सबसे ज्यादा दाम बढ़ा है, वहां 19.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। बढ़े हुए दाम के बाद कोलकाता में सिलेंडर 725.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर के भाव में 18 रुपये की वृद्धि हुई है। चेन्नई में अब 714 रुपये प्रति सिलेंडर का भाव हो गया है। मुंबई की बात करें तो यहां भी प्रति सिलेंडर 14 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में जो सिलेंडर 14 रुपये महंगा होकर 665 रुपये प्रति सिलेंडर के स्तर पर चला गया है। कॉमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ हैराजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यह बढ़कर 1211.50 रुपए का हो गया है। कोलकाता में यह 17.50 रुपए बढ़कर 1275.50 रुपए हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत में 9 रुपए इजाफे के बाद यह 1160.50 रुपए हो गई है। चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 14 रुपए महंगा हुआ है और अब यहां नई कीमत 1333 रुपए हो गई है।