जांच करने पहुंची टीमव आईसोलेशन वार्ड में सैपल लिये

नहटौर। सीएचसी नहटौर के आईसोलेशन वार्ड में रखे गये जमातियों की जांच के लिए बुधवार को सैंपल लिये गये। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी में मौजूद 11 जमातियों सहित 16 लोगों के जांच सैंपल मेरठ भेजे गये है। वहीं नगर पालिका की ओर से इन सभी के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जमाती डिस्टैंस बनाकर आईसोलेशन वार्ड में ही नमाज अदा कर रहे हैं। मालूम हो कि जमाते अमीर मौ0 उस्मान के नेतृत्व में 11 सदस्य जमात 11 मार्च को नगीना से निजामुददीन दिल्ली गई थी। जमात में शामिल मौ० अमान के अनुसार जमात रात्रि 1:30 बजे निजामुददीन पहुंची थी लेकिन उनकी जमात को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 12 मार्च की सुबह वहां से वापस नगीना भेज दिया गया था। प्रशासन द्वारा निजामुददीन से लौटने वाले जमातियों से अपनी जांच कराने की अपील के बाद अमीरे जमात मौ0 उस्मान नगीना ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी जिससे प्रशासन हरकत में आ गया और प्रशासन ने जमात में शामिल मनिहारी सराय नगीना निवासी अमान शाद पुत्र अारकनाचा पत्र मौ० रफी. मौ0 शहबाज पत्र सलीम, इफतेखार अहमद पुत्र इसरार अहमद, अयान पुत्र इसरार, मौ० सानिब पुत्र मौ0 हामिद, औसामा पुत्र मौ0 साबिर, सराय मीर नगीना सराय नगीना निवासी शादाब पुत्र शाहनवाज, मौ० अरशद पुत्र निसार, मुरसलीम पुत्र हबीब अहमद सहित निजामुददीन इलाके में कार्य करने वाले ग्राम पुक्खोवाला रेहड़ निवासी वहाजुददीन पुत्र शमशाद, भक्तावाला रेहड निवासी नईम पुत्र लाल मौहम्मद, मीर सराय नगीना निवासी मौ0 अनवार पुत्र अतीक अहमद, आदिल पुत्र तसलीम, नौशाद पुत्र अतीक आदि 16 लोगों को नहटौर सीएचसी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। बुधवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नहटौर डा0 गुरूचरण के नेतृत्व में डॉक्टरों की जांच टीम ने जमातियों के सैंपल लिये। डा0 गुरूचरण ने बताया कि नगीना व रेहड़ से 16 जमातियों को यहां लाया गया था सबकी जांच के सैंपल लेकर मेरठ भेज दिए गए हैं। जाचं रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यह सभी लोग यहां तीन दिन आईसोलेशन वार्ड में रहेंगे। यदि इनकी जांच पॉजीटिव जायेगा वहीं नगर पालिका की ओर आती है तो उन्हें जिला आईसोलेशन सेंटर रैफर कर दिया जायेगा और यदि निगेटिव आती है तो जरूरी बचाव की जानकारी देकर घर भेज दिया जायेगा। वहीं नगर पालिका की ओर लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने बताया कि अस्पताल में खाना पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है। किसी बाहरी व्यक्ति से इन लोगों को नहीं मिलने दिया जा रहा है। कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड में सुरक्षा के इन्तेजाम किय गये हैं। इधर आईसोलेशन वार्ड में मौजूद जमाती डिस्टैंस बनाकर नमाज अदा कर पूरे मुल्क को कोरोना वायरस संक्रमण से निजात मिलने की दुआ कर रहे हैं। 32 लोगों ने सीएचसी में कराई जांच: बाहरी राज्यों से अपने घर आये लोगों द्वारा अपनी जांच कराने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 32 लोग सीएचसी पहुंचे जिनकी डा0 तरन्नूम अवैस, डा0 अनम रईस, डा0 शुजाउद्दीन, डा0 दीपक चैहान, गौहर जहां खान, शुभम आदि ने जांच के बाद बचाव के टिप्स देकर घर वापस भेज दिया।